एम.जी. पब्लिक स्कूल में जीवन कौशल पर कार्यशाला का आयोजन

एम.जी. पब्लिक स्कूल में जीवन कौशल पर कार्यशाला का आयोजन

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल परिसर में सीबीएसई द्वारा चलाये जा रहे शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत जीवन कौशल विषय पर आधारित क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग करते हुए मल्टी टास्किंग व्यक्तित्व के महत्व को समझा और कठिन समय में निर्णय लेने की क्षमता के कौशल को सीखा।

एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को सीबीएसई-सीओई देहरादून के अन्तर्गत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम में जीवन कौशल पर आधारित कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में पहुंचे सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन डॉ. गीता शुक्ला और दीपक कुमार धीमान का प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात कार्यशाला को प्रारम्भ किया गया।

प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय में समय समय पर सीबीएसई के मार्गदर्शन में शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहता है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में जीवन कौशल को निखारने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का काम किया गया। आज प्रथम दिवस पर विद्यालय के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया। कहा कि जीवन कौशल पर आधारित कार्यशाला का आयोजन शिक्षकों को व्यक्तिगत व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया गया। इसमें संसाधन व्यक्तियों डॉ. गीता शुक्ला और दीपक कुमार धीमान ने कठिन परिस्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता, प्रभावी और परस्पर संवाद, भावनात्मक समझ और जुड़ाव, समस्या समाधान के लिए सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रतिभागी शिक्षिक-शिक्षिकाओं को जरूरी जीवन कौशल के बारे में जानकारी प्रदान कर उनको प्रशिक्षित किया। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों और व्यावहारिक उदाहरण के साथ शिक्षकों को एक मल्टी टास्किंग पर्सनेल्टी डवलप करने और आज के दौर में इसके महत्व को भी समझाया। शिक्षकों को तनावमुक्त रहते हुए शिक्षा के समग्र विकास को बढ़ावा देने में सक्षम बनाने के लिए आत्म-जागरूकता, सहानुभूति और निर्णय लेने जैसे आवश्यक जीवन कौशल को अपनाने के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने संसाधन व्यक्ति डॉ. गीता शुक्ला और दीपक कुमार धीमान स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित कर आभार जताया। कार्यशाला में सभी शिक्षक-शिक्षकाओं और स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top