BJP का झंडा लगी कार से आरोपी का मैडिकल- 3 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

BJP का झंडा लगी कार से आरोपी का मैडिकल- 3 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

सहारनपुर। रिश्वतखोरी के मामले में पकड़े गए जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर में तैनात स्टेनो को भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगी कार में ले जाकर उसका मेडिकल करने के मामले में तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। चल रही जांच की रिपोर्ट आने के बाद इनके खिलाफ आगे के कार्यवाही की जाएगी।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी को भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगी कार में अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल कराने के मामले का संज्ञान लेते हुए तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ लाइन हाजिर की कार्यवाही की है।

शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना सदर बाजार के दरोगा श्रीपाल नागर तथा दो सिपाहियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि फिलहाल इस मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जनपद सहारनपुर के नकुड थाना क्षेत्र के गांव तिरपडी के रहने वाले ईश्वर चंद की शिकायत पर एंट्री करप्शन की टीम ने जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर पर छापामार कार्यवाही करते हुए स्टेनो अजय कुमार को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था।

इसके बाद आरोपी को कार्यवाही पूरी कर थाना सदर बाजार पुलिस के हवाले कर दिया गया था। आरोप है कि अगले दिन जब पुलिस आरोपी को मेडिकल कराने के लिए ले गई तो उसे लाने ले जाने में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया उस पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ था।

इस सारे मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसे लेकर पब्लिक द्वारा पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top