MCD उपचुनाव- AAP ने जारी की लिस्ट- इन्हें बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली। राजधानी में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन डिपार्टमेंट के उपचुनाव की गहमागहमी के बीच आम आदमी पार्टी की ओर से अपने दर्जनभर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है, 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव से पहले तीन पर आम आदमी का कब्जा था।
राजधानी दिल्ली में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन डिपार्मेंट के लिए आगामी 30 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से अपने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है।
दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन डिपार्मेंट के जिन 12 वार्डो पर आगामी 30 नवंबर को उपचुनाव का मतदान होना है उनमें दक्षिणपुरी वार्ड अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है।
शालीमार बाग बी, अशोक विहार, द्वारका बी, दिचाऊं कलां और ग्रेटर कैलाश वार्ड महिला कैंडिडेट के लिए रिजर्व किया गया है, जबकि मुंडका, चांदनी चौक, चांदनी महल, नारायणा, संगम विहार ए और विनोद नगर वार्ड में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार भी नामांकन कर चुनाव में ताल ठोक सकेंगे।
दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन डिपार्मेंट के लिए जिन दर्जनभर सीटों पर आगामी 30 नवंबर को मतदान होगा, उनमें से 9 वार्डो पर बीजेपी का और तीन पर आम आदमी पार्टी का अभी तक कब्जा था।


