MBBS छात्रा से गैंगरेप- बोली CM आधी रात को लड़की कॉलेज से कैसे..

MBBS छात्रा से गैंगरेप- बोली CM आधी रात को लड़की कॉलेज से कैसे..
  • whatsapp
  • Telegram

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था बनाने में विफल रही तृणमूल कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री ने गैंग रेप का शिकार हुई लड़की पर ही प्रसन्न चिन्ह लगाते हुए पूछा है कि लड़की आधी रात में कालेज से कैसे बाहर आई थी?

रविवार को राज्य के दुर्गापुर में बीते दिनों हुई मेडिकल स्टूडेंट के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहली प्रतिक्रिया में अटपटा जवाब दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि एमबीबीएस की स्टूडेंट के साथ गैंगरेप की वारदात चौंकाने वाली है, हमारी सरकार ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती है। ममता बनर्जी ने कहा है कि वारदात में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। अन्य की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि निजी कॉलेजों को परिसर के आसपास और परिसर के भीतर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि गैंगरेप का शिकार हुई लड़की निजी मेडिकल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही है, इसलिए निजी मेडिकल कॉलेज की जिम्मेदारी है कि लड़की रात के 12:30 बजे कॉलेज कैंपस से बाहर कैसे आ गई?

जहां तक मुझे पता है कि गैंगरेप की यह वारदात वन्य क्षेत्र में हुई है, इसलिए 12:30 बजे मुझे नहीं पता क्या हुआ? इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। गैंगरेप की वारदात में शामिल तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top