बोले मौलाना- मस्जिद सियासत का मंच नहीं अल्लाह का घर

देवबंद। जमीयत दावातुल मुस्लिमीन एवं मक्का शरीफ से इस्लामिक विद्वान मौलाना कारी इसहाक गोरा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि मस्जिद सियासत का मंच नहीं बल्कि अल्लाह का घर है और इबादत का स्थान है, इसे सियासी मक़सदों के लिए इस्तेमाल करना शरीयत के सरासर खिलाफ है।
बृहस्पतिवार को जमीयत दावातुल मुस्लिमीन एवं मक्का शरीफ से इस्लामिक विद्वान मौलाना कारी इसहाक गोरा ने मस्जिद के भीतर समाजवादी पार्टी की ओर से की गई पार्टी नेताओं की बैठक को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए एक वीडियो जारी किया है।
उन्होंने कहा है कि मस्जिद अल्लाह का घर है और इबादत की जगह है, इसे सियासी मक़सदों के लिए इस्तेमाल करना शरीयत के सरासर खिलाफ है।
उन्होंने कहा है कि मस्जिदें इबादत, तिलावत और रूहानी सुकून का मरकज है, ना कि सियासी बैठक का स्थान।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद मौलाना मुहिबुल्लाह को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा है कि उन्हें मस्जिद में बैठक करने के मामले को लेकर अल्लाह से तौबा करनी चाहिए और जनता के सामने अपने गलत कदम का एतराफ करते हुए माफी मांगनी चाहिए।
मौलाना ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी लताड़ लगाते हुए कहा है कि इबादतगाहों का अदब, तकदुस और पाकीजगी हर सियासी कदम से ऊपर होनी चाहिए। किसी को इस बात का हक नहीं है कि वह मस्जिद को अपनी सियासत का मंच बना ले।