बोले मौलाना- पैसे तय करने वाले कथावाचकों व मौलवियों का करें बायकॉट

बोले मौलाना- पैसे तय करने वाले कथावाचकों व मौलवियों का करें बायकॉट
  • whatsapp
  • Telegram

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती सहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि जो कथा एवं तकरीर करने वाले लोग पैसे तय करते हैं ऐसे कथावाचकों, मौलवियों एवं शायरों का बायकॉट करते हुए इन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करें।

मंगलवार को वीडियो जारी कर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कथा वाचकों के संबंध में जो कुछ कहा है वह सौ फीसदी सत्य है। सपा मुखिया ने वास्तव में पहली बार सच बोला है और इस सच का मैं समर्थन करता हूं।

उन्होंने कहा है कि ऐसे कथावाचक, मौलवी और शायर जो कथा एवं तकरीर करने के पैसे तय करते हैं, ऐसे लोगों को कार्यक्रम में नहीं बुलाए, बल्कि इनका बायकॉट करें। उन्होंने कहा है कि यह लोग धर्म के नाम पर दुनियादारी कर रहे हैं। इन्होंने अपने चेहरे और लिबास पर धर्म का टाइटल लगा रखा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top