अभी मौलाना की रिहाई नहीं- वर्चुअल पेशी में तौकीर की हिरासत बढ़ी

अभी मौलाना की रिहाई नहीं- वर्चुअल पेशी में तौकीर की हिरासत बढ़ी

बरेली। आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर हुए बवाल के सिलसिले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए मौलाना तौकीर की अभी जमानत नहीं होगी। तकरीबन 110 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ जेल से वर्चुअल अदालत से जुड़े मौलाना तौकीर की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने 14 दिन आगे बढ़ा दिया है।

मंगलवार को मौलाना तौकीर रजा की आज बरेली कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेशी हुई। तकरीबन 110 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ जेल में बंद मौलाना तौकीर सुनवाई के लिए अदालत से जुड़े। फतेहगढ़ जेल में बंद मौलाना तौकीर पर बरेली में बवाल भड़काने का आरोप है।


मंगलवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस पेशी में अदालत ने तौकीर रजा की 14 दिन की न्यायिक हिरासत को और आगे बढ़ा दिया है, अब 28 अक्टूबर को अगली सुनवाई पर कोर्ट ने मौलाना की पेशी के आदेश दिए हैं।

उधर सीजेएम कोर्ट में पुलिस द्वारा तौकीर के करीबी नदीम, डॉक्टर नफीस, नफीस के बेटे और अनीस सकलैनी को पेश किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top