मौलाना मदनी RSS प्रमुख मोहन भागवत से बातचीत को तैयार

सहारनपुर। जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के, हमें मुसलमानों को साथ लेकर चलना चाहिए, वाले बयान पर अपनी सहमति जताते हुए कहा है कि मैं मुसलमानों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के बीच बातचीत के लिए तैयार हूं।
जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने मोहन भागवत के उस बयान पर अपनी सहमति जताई है, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने 26 से 28 अगस्त तक चले संगठन के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के दौरान कहा है कि हमें मुसलमानों को साथ लेकर चलना चाहिए।
एक न्यूज़ एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि मैं मुसलमानों के मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ बातचीत कराने को तैयार हूं। हमें बातचीत करने में कोई दिक्कत नहीं है।
मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि संवेदनशील धार्मिक मुद्दों पर जिस तरह से बीते दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रमुख मोहन भागवत ने अपनी बातें बेबाकी से कही है मैं उसका पूर्ण रूप से समर्थन करता हूं।
मौलाना महमूद मदनी ने बताया है कि जमीयत उलेमा ए हिंद की ओर से बीते दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ बातचीत के लिए एक प्रस्ताव लाया गया था। हमारे बीच कई सारे मतभेद हैं पर बातचीत के माध्यम से निश्चित रूप से आगे का रास्ता निकलेगा।