न्यूड कर मौलाना की छात्रों से अश्लील हरकत- FIR होते ही मदरसे से फरार

मुरादाबाद। लंगोट के कच्चे निकले मौलाना ने मदरसे में पढ़ने वाले दो नाबालिक स्टूडेंट का शारीरिक शोषण किया। कमरे में बुलाने के बाद छात्रों को निर्वस्त्र कर मौलाना ने उनसे अश्लील हरकतें की। मौलाना से परेशान एक स्टूडेंट ने अपने पिता को फोन कर कहा कि अब्बू हमें मौलाना से बचा लो। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने जैसे ही मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की वैसे ही भनक लगते ही मौलाना मदरसा छोड़कर फरार हो गया।

जनपद के मूढ़ापांडे थाना क्षेत्र के मदरसे में पढ़ने वाले संभल के एंचोडा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर के रहने वाले एक युवक ने बताया कि उसका 9 साल का बेटा खड़कपुर जगतपुर स्थित मदरसे में पढ़ता है। मेरा 10 साल का नाती भी उसी मदरसे में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। 6 महीने पहले उसका बेटा पढ़ने के लिए मदरसे में गया था।
युवक ने बताया कि सोमवार की सवेरे उसके बेटे ने फोन कर बताया कि मौलाना उसे कमरे के भीतर बुलाता है और उसे कपड़े उतारने को कहता है। नहीं उतारने पर वह धमकाता है और बच्चों को न्यूड करने के बाद वह उनसे पैर दबाते समय गंदी हरकतें करता है।
बच्चे ने बताया कि मौलाना ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर किसी को घर में बताया तो वह सभी को जान से मार देगा, क्योंकि तेरे घर वाले मेरे बारे में नहीं जानते हैं। बच्चे की बात सुनकर जब युवक मदरसे में पहुंचा तो आरोपी मौलाना वहां से फरार हो चुका था।
इसके बाद युवक ने दोनों बच्चों के साथ मूढापांडे थाने पहुंचकर मौलाना के खिलाफ तहरीर दी।
एसपी सिटी कुमार रण विजय ने बताया कि पीड़ित स्टूडेंट की शिकायत पर मौलाना जुल्फिकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार हुए आरोपी मौलाना की तलाश की जा रही है, उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई है।