मेंथा ऑयल फैक्ट्री में भयंकर आग- लगातार धमाके- दिल्ली मेरठ हाईवे बंद

मेंथा ऑयल फैक्ट्री में भयंकर आग- लगातार धमाके- दिल्ली मेरठ हाईवे बंद

बदायूं। मेंथा ऑयल फैक्ट्री में आंधी के दौरान लगी आग दोपहर बाद तक भी बुरी तरह से धधक रही है। फैक्ट्री में हो रहे धमाकों की वजह से इलाके को पहले ही खाली कर लिया गया है। मामले के गंभीरता को देखते हुए बदायूं- मेरठ- दिल्ली हाईवे को बंद रखा गया है।

बृहस्पतिवार को बदायूं की मेंथा ऑयल फैक्ट्री में बुधवार की रात आए आंधी तूफान के दौरान लगी आग अभी तक बुरी तरह से धधक रही है, फैक्ट्री में लगी आग से उठ रही लपटे एवं धुएं के गुब्बार आसमान में छाए हुए हैं।


फैक्ट्री के भीतर रखे बायलरों में लगातार हो रहे धमाकों की आवाज से पूरा इलाका दहल रहा है। इस दौरान प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गांव को खाली कर लिया है। गांव में रहने वाले एक सैकड़ा परिवारों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।

मेंथा ऑयल फैक्ट्री में लगी आग से घबराकर ग्रामीण जान बचाने के लिए अपने घर छोड़कर खेतों की तरफ भाग गए हैं।

आग बुझाने के लिए बदायूं के अलावा बरेली से भी फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को बुलाया गया है। दमकल की गाड़ियां घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पा सकी है। घटना के दूसरे दिन गुरुवार की दोपहर बाद तक भी आज धधक रही है।

जिसके चलते बदायूं- मेरठ- दिल्ली हाईवे को भी बंद कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top