पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग- चपेट में आकर 80 घर हुए जलकर खाक

नई दिल्ली। पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की चपेट में आकर तकरीबन 80 घर झुलस कर राख हो गए हैं, पेरु के पैम्पलोना अल्टा इलाके में हुई इस घटना में पहाड़ी ढलान पर बनी बस्ती में ज्यादातर घर लकड़ी और टीन की छतों से बने हुए हैं।
पेरू की राजधानी लीमा के दक्षिणी इलाके में शनिवार की देर रात हुई आग लगने के भयंकर हादसे में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग ने थोड़ी ही देर में 80 से ज्यादा घरों को राख में तब्दील करके रख दिया है, जिससे दर्जनों परिवार बेघर होकर खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की डेढ़ दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना शनिवार को आधी रात के करीब हुई, जहां पर यह घटना हुई वहां पहाड़ी ढलान पर बनी झुग्गी झोपड़ी जैसी बस्ती है और यहां पर ज्यादातर घर लकड़ी और टीन की छतों से बने हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग पहले कुछ प्री फैब्रिकेटेड घरों में लगी, इसके बाद तेजी से नीचे की ओर फैल गई, घर एक दूसरे के बहुत करीब थे। घरों के निर्माण में ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किए जाने से आग ने कुछ मिनटों में ही घरों को अपनी चपेट में लेकर राख कर दिया है। दमकल कर्मियों ने स्थिति को कोड 3 इमरजेंसी घोषित किया है।