स्वाधीनता चौक पर मोहम्मद रफी को समर्पित सामूहिक मासिक राष्ट्रगान

स्वाधीनता चौक पर मोहम्मद रफी को समर्पित सामूहिक मासिक राष्ट्रगान

मुजफ्फरनगर। शहर के स्वाधीनता चौक सुजड़ू चुंगी पर राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक मासिक राष्ट्रगान देश की धरोहर मोहम्मद रफी को समर्पित किया गया।

शुक्रवार को राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी के नेतृत्व में शहर के स्वाधीनता चौक सुजड़ू चुंगी पर सामूहिक मासिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। पार्श्व गायक मोहम्मद रफी को समर्पित किए गए सामूहिक राष्ट्रगान के दौरान उनके गीत कर चले हम फिदा का गायन भी किया गया।

इस मौके पर राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि मौहम्मद रफी देश की अमूल्य धरोहर हैं और उनका सम्मान हर वर्ग करता है।

उन्होंने बताया है कि संस्था लगातार सामूहिक सद्भाव को मजबूत करने के लिए सामूहिक मासिक राष्ट्रगान कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। आवाज के जादूगर मौहम्मद रफी की पुण्यतिथि के कारण आज का यह राष्ट्रगान उनको समर्पित किया गया है।

उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में उनके करोड़ों समर्थक हैं और दिलों में उनका सम्मान है। यहां हमने समाज की सेवा करने के लिए कई लोगों को सम्मानित भी किया, सम्मान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

उन्होंने कहा कि समाज में हमने धर्म और जाति से पहले देश की भावना जागृत करने के लिए ही यह अभियान शुरू किया है, जिसमें भरपूर प्यार मिल रहा है।

इंजीनियर नफीस अहमद राणा ने कहा कि मनीष चौधरी देश की युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए बेहतर प्रयास कर रहा है। ऐसे कार्यक्रमों से राष्ट्रवाद के प्रति माहौल बनता है, इनका प्रयास सराहनीय है और इसके लिए ये कार्यक्रम पूरे देश में होने चाहिए। ये सभी धर्म जाति के लोगों को जोड़ रहे है, जो सबसे अच्छा प्रयास है।

डॉ. तबस्सुम आरा ने कहा कि मैं भी संस्था का ही हिस्सा हूं, इस कार्यक्रम का केवल एक ही संदेश राष्ट्रीय ध्वज के साथ सभी धर्म, वर्ग और सम्प्रदाय एक हैं, देश अखंड बना रहे, यही हमारा प्रयास है।

कार्यक्रम के दौरान सीएमओ के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित पीएचसी सूजडू के अधिकारी डॉ. सनव्वर, सूजडू चुंगी चौकी इंचार्ज एसआई रविन्द्र कुमार और न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल मॉडल टाउन की डायरेक्टर डॉ. तबस्सुम आरा को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से केपी चौधरी, फैजुर रहमान, भारतवीर, जयदेव पंवार, रिजवान खान, जुल्फकार, दिलशाद, आसमीन, सुहाना, विक्की माही सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस आयोजन को सफल बनाने में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैजुर रहमान का विशेष सहयोग रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top