सैन्य सम्मान के साथ शहीद अग्निवीर का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

मेरठ। जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए ब्लास्ट में शहीद अग्निवीर का सैन्य सम्मान के साथ पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। गांव में पहुंची शहीद की पार्थिव देह से लिपटकर मां खूब रोई।

रविवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए ब्लास्ट में शहीद हुए मेरठ जनपद के जानी थाना क्षेत्र के पस्तरा गांव में रहने वाले शहीद अग्निवीर ललित का पार्थिव शरीर जब गांव में पहुंचा तो बेटे की पार्थिव देह को देखते ही बुरी तरह से बिलख पड़ी मां उससे लिपटकर रोने लगी।
जैसे ही शहीद का शव गांव में पहुंचा तो अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड पड़ी और मौके पर जब तक सूरज चांद रहेगा ललित तेरा नाम रहेगा तथा भारत मां के जयकारे गूंज पड़े।

शहीद के पार्थिव शरीर के गांव में पहुंचते ही लोगों की आंखें नम हो गई और परिजनों की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। मेरठ का लाल ललित कुमार 25 जुलाई को जम्मू कश्मीर के पुंछ में शहीद हो गया था।
जम्मू कश्मीर में जाट रेजीमेंट में तैनात शहीद अग्निवीर का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है।