विवाहिता की नहर में गिरने से मौत- मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

फिरोजाबाद। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र में शुक्रवार को एक विवाहिता की नहर में गिरने से मौत हो गई ।मृत विवाहिता के मायका पक्ष के लोगों द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की गई है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले की जांच करवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला तुलसी निवासी अवनीश कुमार की पत्नी 27 वर्षीय अवंतिका आज सुबह घर से घूमने निकल गई थी लेकिन उसके काफी समय तक वापस नहीं आने पर परिवार के लोगों द्वारा तलाश की गई। इस दौरान नहर किनारे अवंतिका की चप्पल देखकर नहर मे डूबने की आशंका व्यक्त की गयी। नहर में तलाश करने पर विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर से बरामद किया गया। परिजनो का कहना है कि अवंतिका सुबह गांव में घूमने गई थी , इसी दौरान पैर फिसलने के कारण नहर में डूब गई ।
अवंतिका की मौत की जानकारी मिलने पर उसके मायका पक्ष के लोग भी गांव में पहुंच गए। उनके द्वारा पुलिस में शिकायत की गई दहेज को लेकर ससुराली जन अवंतिका का उत्पीड़न कर रहे थे। अवंतिका के मायका पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने नियोजित रूप से उनकी बेटी की हत्या की है।
थाना प्रभारी का कहना है संबंधित मामले में शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।