ट्रेन की चपेट में आकर उड़े कई लोगों के चीथड़े-ट्रैक पार करते समय हादसा

ट्रेन की चपेट में आकर उड़े कई लोगों के चीथड़े-ट्रैक पार करते समय हादसा
  • whatsapp
  • Telegram

मिर्जापुर। ट्रैक पर धडधडाती हुई आ रही कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की कटकर मौत हो गई है। हादसे में जख्मी हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक पार करते समय यह हादसा हुआ है।

बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने को जा रहे आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु ट्रैक पार करते समय कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर कट गए हैं।


हादसा होने के बाद स्टेशन पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं, हादसे में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा बुधवार की सवेरे तकरीबन 9:30 बजे चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर हुआ। बताया जा रहा है कि चोपन से आने वाली पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर आई थी, यहां से श्रद्धालु उतरकर जब ट्रैक पार कर रहे थे तो प्लेटफार्म नंबर तीन पर उसी समय कालका एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, जिसका चुनार में स्टॉपेज नहीं था।

श्रद्धालु ट्रैक से निकलकर भाग पाते उससे पहले ही वह रेलगाड़ी की चपेट में आ गए और उनके बुरी तरह से चीथड़े उड़ गए। रेलवे की ओर से मृतकों के आंकड़े को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top