मनीष चौधरी बने अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा के युवा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष

मुजफ्फरनगर। सावन मास की कांवड़ यात्रा में शिवा भक्तों की सेवा के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे विशाल और लंबे कावड़ सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ मंगलवार को महाराष्ट्र के नासिक से पधारे अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक जगतगुरु स्वामी माधवानंद सरस्वती महाराज के करकमलों द्वारा किया गया। उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया तथा राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यहां पर धर्म और समाज की सेवा के प्रति संवेदनशील रहकर संघर्ष करने वाले प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा में अंतर्राष्ट्रीय युवा विंग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा, अखिल भारत हिंदू महासभा तथा हिंदू महासभा जनकल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कांवड़ सेवा शिविर का मेरठ रोड डीएम आवास के समक्ष शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों को पगड़ी और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर फीता काटकर अतिथियों ने कावड़ सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया। यह शिविर 23 जुलाई तक निरंतर जारी रहेगा, जिसमें शिवभक्तों को नाश्ता, भोजन, विश्राम व प्राथमिक चिकित्सा की 24 घंटे मुफ्त सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

इस दौरान जगतगुरु माधवानंद महाराज ने कहा कि कावड़ यात्रा में सेवा करना सौभाग्य की बात है, यह अवसर अनेक कठिनाइयों से प्राप्त होता है। उन्होंने शिविर में हो रही व्यवस्थाओं की सराहना की। विशेष अवसर पर महाराज जी ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के द्वारा धर्म और समाज के प्रति किये गये संघर्ष और सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए उनको अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा का युवा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया। कहा कि इसकी विधिवत घोषणा महासभा के नेपाल से प्रमुख आचार्य के द्वारा शुकतीर्थ में आयोजित कार्यक्रम में की जायेगी। साथ ही आचार्य अजय प्रश्न को राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।
कांवड़ यात्रा सेवा और आस्था का बड़ा संदेश देती है। विभिन्न संगठन सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज यहां पर अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा के साथ मिलकर कई संगठनों ने इस सेवा शिविर का शुभारंभ किया है। ये शिव भक्तों की सेवा और धर्म रक्षा का संदेश है। उन्होंने कहा कि आज संत महासभा ने मनोनयन करते हुए जो दायित्व और सम्मान मुझे दिया है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि धर्म की रक्षा और समाज की सेवा के लिए खुद को समर्पित करते हुए उसको निभाने का प्रयास करूंगा। कहा कि शिव भक्त कांवड़ियों की यात्रा कितनी कठिन है, ये मैं भली प्रकार महसूस कर सकता हूं, क्योंकि मैंने भी भगवान शिव की कृपा से 16 बार कांवड़ उठाकर यह पैदल यात्रा की है।
शिविर प्रभारियों में साक्षी वर्मा, संदीप मित्तल और अमरीश त्यागी के नेतृत्व में समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम सेवा में जुटी है। सेवाकार्य में प्रफुल्ल मेहरा, अमित त्यागी, सुमित कसाना सहित अनेक सेवादार सहयोग कर रहे हैं। शुभारंभ अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैभव राज, प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र भावेश पाटि, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश कौशल सहित सैकड़ों संत, भक्तगण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।