मणिमहेश यात्रियों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू- वायुसेना के जवान..

मणिमहेश यात्रियों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू- वायुसेना के जवान..

शिमला। भरमौर में फंसे मणिमहेश श्रद्धालुओं का रेस्क्यू शुरू करते हुए वायुसेना के जवानों ने उन्हें वहां से निकालना शुरू कर दिया है। चिनकू हेलीकॉप्टर से चंबा लाये गए फिलहाल 50 श्रद्धालु सरकारी बसों के माध्यम से पठानकोट भेजे जा रहे हैं।

शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा जनपद के भरमौर में फंसे मणिमहेश श्रद्धालुओं का रेस्क्यू वायुसेना द्वारा शुरू किया गया है। वायुसेना के जवान फिलहाल चिनकू हेलीकॉप्टर के माध्यम से 50 मणिमहेश श्रद्धालुओं को भरमौर से निकालकर चंबा लेकर आए हैं। यहां से इन श्रद्धालुओं को सरकारी बसों से पठानकोट भेजा जा रहा है।


जानकारी मिल रही है कि भरमौर में अभी भी देश भर से 400 से भी ज्यादा श्रद्धालु फंसे हुए हैं। सरकार की ओर से आज इन सभी को रेस्क्यू करने का दावा किया गया है।

उधर शिमला के रामपुर में आज तड़के नेशनल हाईवे-5 पर ज्यूरी के साथ पूरा पहाड़ सड़क पर आ गया है, इससे हाइवे सभी प्रकार की गाड़ियों के लिए बंद हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top