तिरुपति मंदिर में 10 मिनट तक पढ़ता रहा नमाज- वीडियो आने के बाद बवाल

नई दिल्ली। तिरुमला तिरुपति हिंदू मंदिर परिसर में हजरत टोपी पहनकर नमाज अदा करने के मामले का वीडियो सामने आने के बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर के भीतर नमाज़ पढ़े जाने से उनकी भावनाएं आहत हुई है। नमाज़ पढ़े जाने को लेकर निरंतर बढ़ रहे विरोध के बाद तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे तिरुमला स्थित श्री तिरुपति बालाजी मंदिर परिसर का होना बताया जा रहा है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कार में सवार होकर तिरुपति मंदिर परिसर में पहुंचा एक व्यक्ति हजरत टोपी लगाकर नमाज पढ़ने पढ़ने लगा। तकरीबन 10 मिनट तक नमाज पढ़ते रहे व्यक्ति के इस कार्य को लेकर लोगों को आपत्ति थी, लेकिन किसी ने चाहकर भी इसका विरोध नहीं किया। मामला उजागर होने के बाद सीसीटीवी फुटेज में नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति का चेहरा भी दिखाई दिया है, इसके अलावा उसकी कार का नंबर भी नोट कर लिया गया है।
मामले को लेकर मचे बवाल के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर तिरुपति मंदिर में नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति की तेजी से तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद संवेदनशील धार्मिक स्थल की सुरक्षा को लेकर भी अब सवाल खड़े किए जा रहे हैं, वीडियो सामने आने के बाद बुरी तरह भडके श्रद्धालुओं ने कहा है कि थोड़े दिन पहले ही पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है। अब इस तरह से मंदिर परिसर में नमाज अदा करना धार्मिक स्थल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है। उधर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम मामले के डैमेज कंट्रोल में जुट गया है।