सोनम वांगचुक के समर्थन में जेल के बाहर नारेबाजी करने वाला किया गिरफ्तार

सोनम वांगचुक के समर्थन में जेल के बाहर नारेबाजी करने वाला किया गिरफ्तार

जोधपुर। लद्दाख को राज्य का दर्जा और उसे छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन के दो दिन बाद गिरफ्तार करके जेल भेजे गए सोनम वांगचुक के समर्थन में सवेरे के समय तिरंगा लेकर पहुंचा एक व्यक्ति भारत माता की जय के नारे लगाने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

शनिवार को जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद जलवायु कार्यकर्ता एवं प्रदर्शनकारी नेता सोनम वांगचुक के समर्थन में नारेबाजी कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सोनम वांगचुक के समर्थन में नारेबाजी कर रहा व्यक्ति सोनम वांगचुक को देशभक्त बताते हुए कह रहा था कि लेह और लद्दाख के सभी नागरिक देशभक्त है, जिन्होंने कारगिल की घोषणा के बारे में भारतीय सेवा को जानकारी दी थी।

प्रदर्शन कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम और पता सुजानगढ़ निवासी विजयपाल बताया है, उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जेल परिसर में सुरक्षा को और अधिक कड़ा कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top