ममता ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर की राज्यस्तरीय छुट्टी की घोषणा

ममता ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर की राज्यस्तरीय छुट्टी की घोषणा

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विश्वकर्मा पूजा की बधाई देने के साथ-साथ इस अवसर पर प्रवासियों श्रमिकों के सम्मान में राज्यस्तरीय अवकाश की भी घोषणा की।

ब्रह्मांड के वास्तुकार और निर्माता माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे राज्य के कारखानों, परिवहन क्षेत्र और विनिर्माण से जुड़ी कार्यशालाओं में धूमधाम और उल्लास के साथ की जा रही है। भगवान विश्वकर्मा की पूजा हालांकि पहले भी राज्य में धूमधाम से की जाती रही है लेकिन पहले इस पर सार्वजनिक अवकाश नहीं हाेता था। एक सरकारी नोटिस के माध्यम से अब 17 सितंबर को राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों, स्थानीय निकायों, वैधानिक निकायों, बोर्डों, निगमों और उपक्रमों में छुट्टी की घोषणा कर की गयी है।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में जलपाईगुड़ी में एक सार्वजनिक सभा में बोलते हुए कहा था कि बहुत से प्रवासी मजदूरों को कई राज्यों में बंगाली बोलने के कारण परेशान किया जा रहा है। उन्होंने इसी सभा में प्रवासियों के सम्मान में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर राज्य स्तरीय अवकाश की घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि यह पर्व कन्या संक्रांति के अवसर पर पूरे देश में कामगरों, इंजीनियरों और कारिगरों द्वारा श्रद्धापूर्वक के साथ मनाया जाता है। यह पर्व पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, ओड़िशा, झारखंड आदि पूर्वी राज्यों में लोकप्रिय रूप से 'विश्वकर्मा पूजा' के रूप में जाना जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top