बड़ा हादसा सेना की गाड़ी खाई में गिरी- JCO समेत पांच जवान घायल

श्रीनगर। मंजाकोट के पास हुए एक बड़े हादसे में सेना की 49 RR यूनिट का वाहन बेकाबू होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में जूनियर कमीशंड अफसर समेत घायल हुए पांच सैनिकों को राजौरी स्थित मिलिट्री के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू कश्मीर के राजौरी जनपद के मंजाकोट में हुए एक बड़े हादसे में सेना जूनियर कमीशंड अफसर सहित पांच लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब सेना की गाड़ी गालूथी से चलकर जवानों को लेकर बीजी की तरफ जा रही थी।
बताया जा रहा है कि इंडियन आर्मी की 49 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों की यह गाड़ी जैसे ही मंजाकोट के पास पत्रारा इलाके में पहुंची तो उसी समय बेकाबू हुई गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे के बाद मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने ऑपरेशन चलाते हुए खाई में गिरे वाहन में सवार सैनिकों को खाई से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया।
इस हादसे में एक जूनियर कमिशंड अफसर समेत पांच सैनिक घायल हुए हैं, जिनका मिलिट्री हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है।