वोट चोरी व वोटर लिस्ट गड़बड़ी को लेकर महिला सभा का कलेक्ट्रेट में हंगामा

मुजफ्फरनगर। वोट चोरी एवं मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए समाजवादी महिला सभा से जुड़ी महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने हुंकार भरते हुए कहा कि लोकतंत्र बचाने को वोट चोरी नहीं होने देंगे।
बृहस्पतिवार को वोट चोरी एवं बिहार में मतदाता सूचियों के वेरिफिकेशन से 65 लाख से अधिक वोट के अधिकार पर लूट तथा उत्तर प्रदेश में वोट चोरी करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष सुषमा सैनी की अगुवाई में महिला कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर इकट्ठा होने के बाद प्रकाश चौक कचहरी होते हुए जिलाधिकारी दफ्तर पर प्रदर्शन किया।

धरना देते हुए महिलाओं ने वोट चोरी बंद करो, लोकतंत्र की हत्या बंद करो, चुनाव आयोग की संदिग्ध गतिविधियों को बंद करो, SIR के नाम पर वोट की लूट बंद करो जैसे नारे बुलंद किये।
धरने को संबोधित करते हुए समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी ने कहा कि आज का धरना समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेरणा व समाजवादी महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के प्रदेश व्यापी आह्वान पर किया गया है।

उन्होंने मांगों को लेकर कहा है कि लगातार भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग अपनी निष्पक्षता व विश्वसनीयता को खोकर देश के मतदाताओं के वोट चोरी व वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी जानबूझकर होने दे रहा है। 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी लाखों वोटों की चोरी फर्जी रूप से मृतक व लापता बताकर की गई थी, जिसकी शिकायत चुनाव आयोग को समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा 18000 शपथपत्रों के अकाट्य साक्ष्यों के साथ करने पर भी चुनाव आयोग द्वारा वोट चोरी के जिम्मेदार जिलाधिकारियों पर कोई कार्यवाही न होना लगातार चुनावों में पुलिस प्रशासन के जरिए वोट व बूथ की लूट पर अधिकारियों पर कार्यवाही न होने तथा पांच बजे के बाद आश्चर्यजनक बड़े हुए मतदान की सीसीटीवी रिकॉर्ड न देने से चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था की कमजोरी लोकतंत्र के लिए खतरा है।
जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी, महानगर अध्यक्ष हेमानी सिंह, समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव पूजा अंबेडकर ने अपने संबोधन में कहा कि S.I.R के नाम पर बिहार में 65 लाख से अधिक मतदाताओं खासकर पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों की वोट होने चोरी होने पर चुनाव आयोग सभी शिकायतों की अनदेखी कर रहा है। भाजपा द्वारा वोट चोरी की साजिश पर चुनाव आयोग की खामोशी लापरवाही लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। मतदाताओं में इस साजिश से डर का माहौल है। विपक्ष की वोटों को चिन्हित करके चोरी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी महिला सभा मतदाताओं के हित व लोकतंत्र को बचाने की मांग करती है।
इन्हीं मांगो को लेकर समाजवादी महिला सभा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, समाजवादी महिला सभा की पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभा यादव, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा डॉ इसरार अल्वी, सपा नेता नासिर खान, समाजवादी महिला सभा जिला महासचिव वकीला बेगम, नगर अध्यक्ष मीरापुर संतलेश, ब्लॉक अध्यक्ष पुरकाजी सोनिका पाल, प्रियांशी, निक्की, रिया पाल, काजल, हरबीरी,
सुमन, सरीता, पूनम, फातमा बेगम, मानसी, ग़ुल्फ़शा,निशॉ कात्यान, परमिता, लक्ष्मी रानी, मंजू, ललिता, लीलावती, विपाशा, कमलेश, पिंकी, सोनिया, रोशनी, मधु सहित सैकड़ों महिलाए मौजूद रही।