वोटर वेरीफिकेशन के विरोध में महागठबंधन का बंद- रोकी ट्रेनें- हाईवे जाम

वोटर वेरीफिकेशन के विरोध में महागठबंधन का बंद- रोकी ट्रेनें- हाईवे जाम

पटना। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कराए जा रहे वोटर वेरीफिकेशन के विरोध में महागठबंधन की ओर से बुलाए गए बिहार बंद के अंतर्गत जगह-जगह रेल गाड़ियां रोकी गई है, चार शहरों में सड़क पर उतरे महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर जाम लगाया है।

बुधवार को बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कराए जा रहे वोटर वेरीफिकेशन की विरोध में विपक्ष की ओर से बुलाए गए बिहार बंद में सड़क पर उतरे महागठबंधन के नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ कई स्थानों पर रेल गाड़ियां रोकी है।


भोजपुरी के बिहिया रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रहे दिनेश ने अपने समर्थकों के साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस एवं विभूति एक्सप्रेस को रोककर जोरदार नारे बाजी की। तकरीबन 3 मिनट के बाद रेल गाड़ियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना कराया गया है।


उधर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने ही बेगूसराय में नेशनल हाईवे- 31 को बाधित करते हुए वहां पर जाम लगा दिया है। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे महागठबंधन नेताओं ने जहानाबाद में भी मेमू पैसेंजर ट्रेन को रोककर नारेबाजी की। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नारेबाजी कर रहे लोगों को ट्रैक से हटाया है।

उधर कई स्थानों पर सड़क पर टायर जला कर भी विरोध प्रदर्शन किया गया है। जिससे अराजकता की स्थिति पैदा हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top