नैनी जेल के फांसी घर में भेजा गया माफिया अतीक का बेटा अली

प्रयागराज। विख्यात माफिया सरगना रहे अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को उसके पास से नगदी बरामद होने के बाद अब सेंट्रल जेल की फांसी घर वाली हाई सिक्योरिटी सेल में रेफर किया गया है, फांसी घर की हाई सिक्योरिटी सेल कारागार की अन्य बैरकों से काफी दूर है।
बृहस्पतिवार को माफिया सरगना रहे अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को अब नैनी सेंट्रल जेल की फांसी घर वाली हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट गया है।
अली अहमद के पास से डीआईजी के छापे में नगदी बरामद होने के बाद शासन की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के अंतर्गत यह सख्ती की गई है
बताया जा रहा है कि बैरक के अंदर और बाहर के पूरे रास्ते तक इतने सीसीटीवी लगे हुए हैं कि बीच में कोई ब्लैक स्पॉट नहीं छोड़ा गया है। अली अहमद की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के लिए अली अहमद की बैरक के बाहर कर पुलिस कर्मियों के साथ नंबरदारों की ड्यूटी लगाई गई है।
फांसी घर की हाई सिक्योरिटी सेल कारागार की अन्य बैरकों से काफी दूर है, फांसी की सजा पर लगी रोक के बाद जिस फांसी घर की हाई सिक्योरिटी सेल में अली अहमद को रखा गया है, उस हिस्से का इस्तेमाल कम ही होता है, लेकिन इस हाई सिक्योरिटी बैरक में अहम कैदियों को रखा जाता है।