लग्जरी कार डीलर बशारत 100 करोड़ के घोटाले में गिरफ्तार

हैदराबाद। घोटालेबाज निकले लग्जरी गाड़ियों के डीलर बशारत खान को 100 करोड रुपए के कस्टम ड्यूटी घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि वह विदेश से महंगी गाड़ियां मंगाकर उनकी कम की कीमत दिखाते हुए टैक्स बचा रहा था।
हैदराबाद के लग्जरी कार डीलर बशारत खान को कस्टम विभाग द्वारा गुजरात में 100 करोड रुपए के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
कस्टम विभाग की ओर से की गई जांच पड़ताल में पता चला है कू 100 करोड रुपए की कस्टम ड्यूटी घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया कर लॉन्ज शोरूम का मालिक विदेश से महंगी गाड़ियां मंगा कर देश में उनकी कम कीमत दिखाकर टैक्स बचाने में लगा था।
की गई जांच में पता चला है कि विदेश से मंगाई जाने वाली गाड़ियां पहले दुबई या श्रीलंका भेजी जाती थी, जहां उन्हें दाएं हाथ की ड्राइव में तब्दील कर दिया जाता था। उसके बाद फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में लाकर अच्छे दामों पर बेच दिया जाता था। अभी तक 30 से ज्यादा गाड़ियों की पहचान हुई है।
जानकारी मिल रही है कि बशारत खान ने कई गाड़ियां नेताओं को भी बेची थी और उनका नगद भुगतान हासिल किया था। कस्टम विभाग मामले की जांच पड़ताल में लगा हुआ है।