एक्सप्रेस वे पर ट्रक में घुसी लग्जरी बस-केबिन में फंसकर ड्राइवर की..

फतेहाबाद। पैसेंजर लेकर राजधानी दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रही लग्जरी बस आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आगे जा रहे ट्रक को टक्कर मारते हुए नीचे घुस गई। हादसा इतना भयंकर था कि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए केबिन में फंसे ड्राइवर की मौत हो गई। जख्मी हुए आधा दर्जन पैसेंजर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
शुक्रवार की तड़के आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद क्षेत्र के 32 वें किलोमीटर पर हुए हादसे में पैसेंजर लेकर जा रही लग्जरी बस आगे जा रहे ट्रक को टक्कर मारते हुए पीछे से घुस गई। राजधानी दिल्ली से चलकर लखनऊ की तरफ जा रही लग्जरी बस के ट्रक से टकराते बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए, हादसा इतना भयंकर था कि क्षतिग्रस्त हुए बस के केबिन में ड्राइवर इस कदर फंस गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीमों ने स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में जख्मी हुए आधा दर्जन पैसेंजर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।