प्रेम विवाह करना पड़ा युवक को महंगा- मां, बहने और भाई ने कर दिया कत्ल

प्रेम विवाह करना पड़ा युवक को महंगा- मां, बहने और भाई ने कर दिया कत्ल
  • whatsapp
  • Telegram

गोरखपुर। प्यार करने युवक को इतना महंगा पड़ गया कि उसको अपनी जान गंवानी पड़ गई। दो साल पहले प्रेम विवाह किया तो परिवार वाले नाराज हुए, इसी कारण बाहर चला गया अब लौटा और घर में घुसा तो विवाद बढ़ा और फिर अमित और उसकी पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसमें अमित की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बांसगाव क्षेत्र के तिघरा रूद्रमन गांव में करीब दो साल पहले अमित ने अनिता नाम की ऑर्केस्ट्रा डांसर से प्रेम विवाह किया था। इसी शादी से उसकी मां मीरा देवी और परिवार के अन्य सदस्य नाराज थे। विरोध इतना था कि शादी के बाद अमित अपनी पत्नी के साथ गांव छोडकर दिल्ली चला गया था। बताया गया कि बुधवार को अपनी पत्नी के साथ अमित गांव लौटा और घर में घुसने लगा तो मां और बहनों ने उसका विरोध किया लेकिन वह नहीं माना और जबरन अपनी पत्नी को लेकर कमरे में चला गया।

इसके बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट में तब्दील हो गया। मां मीरा देवी, दोनों बेटियों और एक बेटे ने मिलकर लाठी-डंडो से अमित की बुरी तरह पिटाई की, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल हुआ अमित बेहोश हो गया। बचाने आई पत्निी अनिता के भी बुरी तरह पिटाई होने की वजह से चोट है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनेां को सीएचसी पहुंचाया लेकिन अमित की रास्ते में ही मौत हो गई। अनिता का फिलहाल जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top