भारत में रहकर पाकिस्तान से प्रेम- 58 पाक समर्थक सलाखों के पीछे डालें

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में आई तल्खी के बीच पाकिस्तान के प्रति अपना प्रेम उजागर करने वाले लोगों को थाने की हवालात दिखाई जा रही है। अभी तक 58 पाक समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है ।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि भारत में रहकर यहां का खाने-पीने वाले लोगों द्वारा दिखाया जा रहा पाकिस्तान प्रेम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के मददेनजर भारत की ओर से की एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान के साथ सहानुभूति रखने के आरोप में असम के आज दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के प्रति प्रेम दिखाने वाले गिरफ्तार लोगों की संख्या 58 हो गई है।
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर की गई पोस्ट में कहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोग सोनितपुर जनपद के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी 58 पाक समर्थक गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाये गए हैं।
उन्होंने कहा है कि देशद्रोहियों के खिलाफ राज्य व्यापी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और किसी भी पाक प्रेमी को बाहर नहीं छोड़ा जाएगा।