REEL के चक्कर में गंवा बैठा जान-वीडियो बनाते समय 50 फीट ऊंचाई से..

REEL के चक्कर में गंवा बैठा जान-वीडियो बनाते समय 50 फीट ऊंचाई से..
  • whatsapp
  • Telegram

कोटा। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक REEL बनाने के चक्कर में हादसे का शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठा है। तकरीबन 50 फीट ऊंचाई से गिरे युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोटा के कैथून का रहने वाला 19 साल का अर्जुन अपने पांच दोस्तों के साथ गैपर नाथ मंदिर में घूमने के लिए गया था। आरके पुरम थाना क्षेत्र के गैपरनाथ स्थित पिकनिक स्पॉट पर अपने दोस्तों के साथ पहुंचा युवक जब पत्थरों से होते हुए नीचे उतर रहा था तो हाथ में मौजूद मोबाइल से वह वीडियो बना रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह 50-60 फीट ऊंचाई से लुढ़कता हुआ नीचे आ गिरा, मुंह के बाल गिरने से युवक को गंभीर चोटें लग गई। नीचे पहुंचे दोस्तों ने उसे संभाला, उस समय उसकी सांसे चल रही थी।


पुलिस की मदद से तकरीबन 45 मिनट बाद जब उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर परिजनों ने अपने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताई है, उनका कहना है कि साल भर पहले उनके बेटे के साथ किसी ने मारपीट की थी। हालांकि परिजनों की ओर से अभी पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं दी गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top