वजन घटाओ और पाओ कम्पनी से बोनस कर्मचारी को मिले लाखों रूपये

वजन घटाओ और पाओ कम्पनी से बोनस कर्मचारी को मिले लाखों रूपये

नई दिल्ली। चीन की प्रसिद्ध कम्पनी अराशी व्हिजन इक को इस्टा 360 के नाम से भी जाना जाता है। इस कम्पनी में कार्य कर रहे एक कर्मचारी ने अपना वजन कम करने के लिये प्रोत्साहित करने का अनोखा तरीका इस्तेमाल किया।

गौरतलब है कि कम्पनी ने अपने सालाना मिलियन युआन वेस्ट लॉस चैलेंज की शुरूआत 12 अगस्त को की, जिसमें कर्मचारियों को हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिये प्रेरित किया गया। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इस चैलेज में हिस्सा लेने का नियम बहुत ही आसान है। कोई भी कर्मचारी रजिस्टर कर सकता है और हर 05 किलो वजन कम करने पर 500 युवान यानी भारत के 6100 रूपये का बोनस मिलता है।

इसी वर्ष जेन-जेड कर्मचारी शी याकी ने 90 दिनों के भीतर 20 किलो से ज्यादा वजन कम किया और वेट लॉस चैंपियन का खिताब जीता। इस कर्मचारी को कम्पनी की तरफ से 247 लाख रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया।

कर्मचारी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अनुशासन नियत्रित डाइट और प्रतिदिन डेढ़ घटे के व्यायाम को दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top