आम महोत्सव में मची लूट- महिलाओं ने पल्लू में बांधी आम की गठरी

लखनऊ। राजधानी में आयोजित किए गए आम महोत्सव के आखिरी दिन जैसे ही समापन का अनाउंसमेंट हुआ वैसे ही आमों पर टूट पड़े लोगों ने चंद मिनट के भीतर स्टॉल खाली कर दिये। इस दौरान आयोजक मूकदर्शक बने सारा तमाशा देखते रहे।
दरअसल राजधानी लखनऊ में सरकार की ओर से आम की फसल को प्रोत्साहन देने के लिए आम महोत्सव आयोजित किया गया था। कई दिनों तक चले आम महोत्सव के आखिरी दिन समापन की जैसे ही घोषणा हुई वैसे ही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए लोग सजाए गए आमों के स्टॉलों पर इस कदर टूट पड़े कि आयोजन में शामिल होने आई महिलाओं ने स्टॉल पर रखे आमों की दुपट्टे और पल्लू में गठरी बांध ली। हालात ऐसे हुए कि साथ लायें थैलों में भी लोग आम भरकर अपने घर ले गए।
समारोह के आखिरी दिन बड़ी संख्या में भीड़ आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंची थी। समापन का जैसे ही अनाउंसमेंट हुआ और कहा गया कि अब पुरस्कार वितरण होगा तो लोगों ने आम वितरण समझ लिया।
बस फिर क्या था इसी के चलते लोगों में आमों की लूट मच गई। इस दौरान आयोजक मूकदर्शक बने रहे।
उनका कहना है कि हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि आखिरी दिन इस कदर भीड़ आम महोत्सव में उमड़ेगी।