लंबे समय से वांटेड आतंकी ढेर- मुठभेड़ में सेना ने मार गिराया समंदर चाचा

श्रीनगर। पिछले तीन दशक से 100 से भी अधिक घुसपैठ के प्रयासों को अंजाम देने में शामिल वांटेड आतंकी समंदर चाचा को सुरक्षा बलों ने आज हुई मुठभेड़ में मार गिराया है। लंबे समय से वांटेड चल रहे आतंकी के साथ यह मुठभेड़ गुरेज सेक्टर में हुई।
शनिवार को जम्मू कश्मीर में आतंक और आतंकियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे सुरक्षा बलों ने गुरेज सेक्टर में हुई मुठभेड़ के दौरान लंबे समय से वांटेड चल रहे आतंकी बागू खान उर्फ समंदर चाचा को अपनी गोलियों का निशाना बनाते हुए उसे मार गिराया है।
रक्षा विभाग सूत्रों से मिल रही जानकारी में बताया गया है कि सुरक्षा बलों के हाथों आज गोलियों का निशाना बना बागू खान पिछले तीन दशक में 100 से भी ज्यादा घुसपैठ के प्रयासों को अंजाम देने में शामिल रहा है।
आज हुए एनकाउंटर में मारे गए बागू खान उर्फ समंदर चाचा को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के संगठनों के बीच ह्यूमन जीपीएस कहा जाता था।
गुरेज सेक्टर की दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों और गुप्त रास्तों की आज ढेर हुए आतंकी को गहरी जानकारी थी, इसी के चलते उसके नेतृत्व में घुसपैठ के अधिकांश सफल रहे।
इसी वजह से हर आतंकी संगठन के लिए सुरक्षा बलों की गोलियों का निशाना बना समंदर चाचा खास अहमियत रखता था।