मंत्री जमीर के सेक्रेटरी के घर लोकायुक्त का छापा-मिला नोटों का जखीरा
बेंगलुरु। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सरकार के मंत्री जमीर अहमद के निजी सचिव के घर पड़े लोकायुक्त के छापे में टीम ने छानबीन कर 14 करोड रुपए की नगदी बरामद की है, दिन निकलते ही हुई इस छापा मार कार्यवाही के बाद राज्य की राजनीति में हड़कंप मच गया है।
बृहस्पतिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सरकार मंत्री जमीर अहमद के निजी सचिव सरफराज के घर और दफ्तर पर लोकायुक्त टीम ने एक साथ छापा मार कार्यवाही की है। जानकारी मिल रही है कि इस छापामार कार्यवाही में लोकायुक्त की टीम ने मंत्री के निजी सचिव के घर को खंगाल कर 14 करोड रुपए की धनराशि बरामद की है। छापामार कार्रवाई के बाद बेंगलुरु के लोकायुक्त पुलिस थाने में इस मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है।
लोकायुक्त की टीम द्वारा यह छापामार कार्यवाही मंत्री के निजी सचिव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज होने के बाद अंजाम दी गई है। उल्लेखनीय है कि मंत्री जमीर अहमद को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बेहद गरीबी होना माना जाता है। इस छापामार कार्रवाई के बाद राज्य के राजनीतिक हलकों में जोरदार हड़कंप मचा हुआ है।


