कांवड़ियों के साथ जमकर नाचे छोटे योगी-लगे हर हर महादेव के जयकारे

कांवड़ियों के साथ जमकर नाचे छोटे योगी-लगे हर हर महादेव के जयकारे

बुलंदशहर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों के रंग-बिरंगे रूप और करतब देखने को मिल रहे हैं, विभिन्न आकर्षक कांवड़ लेकर आ रहे शिव भक्त भगवान आशुतोष की भक्ति में लीन होकर उनके नाम का जयकारा लगा रहे हैं। इस दौरान छोटा योगी के नाम से विख्यात प्राइवेट स्कूल में टीचर रहे व्यक्ति ने जब कांवड़ियों के साथ डांस किया तो मौके पर हर हर महादेव के जयकारे गुंजायमान हो उठे।

दरअसल शिवरात्रि के नजदीक आते ही कांवड़ियों का रैला तेजी के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए देवालयों की तरफ बढ़ने लगा है। हाईवे समेत अन्य सभी कांवड़ यात्रा मार्गो पर इस समय पैदल एवं डीजे कांवड़ियों की भीड़ उमड़ती दिखाई दे रहा है। सड़कों को देखकर लग रहा है जैसे भगवा समुद्र धरती पर उतर आया हो।

बुलंदशहर के यमुनापुरम निवासी मक्खन लाल ने जब कांवड़ियों के साथ भगवान शिव की भक्ति में डूब कर डांस किया तो मौके पर भगवान शिव के जयकारे गूंज उठे।

माखनलाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह कपड़े पहनते हैं और उन्हीं की तरह बाल भी मुंडवा कर रखते हैं। इसी के चलते लोग उन्हें छोटे योगी के नाम से बुलाते हैं।

कांवड़ियों के साथ जमकर डांस करने वाले छोटा योगी पहले एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थे।

Next Story
epmty
epmty
Top