पर्दे में रहेंगी दारू की दुकानें-तिरपाल से जाएंगी ढकी-कैंटीन पर..

पर्दे में रहेंगी दारू की दुकानें-तिरपाल से जाएंगी ढकी-कैंटीन पर..
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। जनपद के कांवड़ यात्रा मार्गो पर स्थित दारू की दुकान अब पूरी तरह से पर्दे में रहेंगी। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पूरी होने तक दारू की दुकानों को तिरपाल से ढका जाएगा और दारू की दुकानों पर स्थित कैंटीन पर इस दौरान ताले लगाकर रखे जाएंगे।

शुक्रवार को आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव एवं आबकारी आयुक्त प्रयागराज की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की ओर से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों के अंतर्गत कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली दारू की दुकानों के अनुज्ञापियों के साथ आबकारी इंस्पेक्टर्स की मौजूदगी में ठेकेदारों को विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए।

जिला आबकारी अधिकारी ने कहा है कि जनपद में कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित देशी विदेशी और बीयर की फुटकर दुकानों के साथ मॉडल शॉप को 9 जुलाई से हर हालत में तिरपाल से ढककर पर्दे में रखा जाएगा। देसी शराब एवं मॉडल शॉप की दुकानों पर संचालित कैंटीन 10 जुलाई से बंद कर दी जाएगी जो कांवड़ यात्रा की समाप्ति तक पूरी तरह से बंद रहेगी। अनुज्ञापियों को कहा गया है कि दारू की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे हर हालत में क्रियाशील रखे जाने चाहिए और दुकानों के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

अनुज्ञापियों से कहा है कि दारू की दुकानों पर विशेष रूप से रेट लिस्ट एवं टोल फ्री नंबर तथा व्हाट्सएप नंबर 9454466019 स्पष्ट एवं पठनीय रूप से प्रदर्शित किया जाना जरूरी है। अनुज्ञापियों से कहा गया है कि कांवड़ मार्ग पर मदिरा की दुकानों को सांकेतिक करते हुए सभी साइन बोर्ड भी ढककर रख कर जाएंगे। दुकानों पर भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए और कोई भी व्यक्ति दुकान के आसपास खड़ा होकर दारू नहीं पी सके ऐसी व्यवस्था करनी होगी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top