दारू घोटाला मामला- पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को ED ने हिरासत में लिया

दारू घोटाला मामला- पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को ED ने हिरासत में लिया

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले को लेकर सवेरे के समय भिलाई में छापा मार कार्यवाही करने वाली प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को हिरासत में लिया है, जिन्हें रायपुर दफ्तर ले जाया जा रहा है।

शुक्रवार को बर्थडे के दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में शराब घोटाला मामले में हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को प्रवर्तन निदेशालय रायपुर स्थित दफ्तर ले जा रही है।

बेटे की गिरफ्तारी से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा था कि ईडी आ गई, आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है, अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज विधानसभा में उठाना था, मेरे भिलाई निवास में साहब ने ईडी भेज दी है।

भूपेश बघेल ईडी की छापामार कार्यवाही के बीच विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए अपने घर से निकल गए। विधानसभा जाते वक्त भूपेश बघेल ने कहा है कि पिछली बार मेरे जन्मदिन पर छापामार कार्यवाही करने को प्रवर्तन निदेशालय को भेजा गया था।

आज शुक्रवार को मेरे बेटे का जन्मदिन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ईडी को मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही करने को भेजा है।

Next Story
epmty
epmty
Top