शेर की दस्तक, खेतों में मिले ताज़ा पंजों के निशान, ग्रामीणों में दहशत

रायगढ़, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार सुबह केनापारा गांव में शेर जैसे जंगली जानवर की मौजूदगी के संकेत मिलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। खेतों और कच्चे रास्तों पर मिले बड़े-बड़े ताज़ा पंजों के निशानों ने सभी को चौंका दिया।
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और पदचिह्नों की बारीकी से जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में इन्हें शेर के पदचिह्न होने की संभावना जताई गई है।
ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने केनापारा सहित आसपास के फुलीकुंडा, दियागढ़, भकुरा, चिंगारी और केकेनापारा गांवों में मुनादी कराकर सतर्क रहने की अपील की है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से खासतौर पर रात के समय अकेले बाहर न निकलने की हिदायत दी है। साथ ही, गश्ती दल की संख्या बढ़ा दी गई है। जरूरत पड़ने पर पिंजरा लगाकर जंगली जानवर को सुरक्षित पकड़ने की भी तैयारी की जा रही है।
शेर के आने की आशंका से ग्रामीण डरे हुए हैं, लेकिन वन विभाग द्वारा समय पर उठाए गए कदमों से स्थिति पर नियंत्रण की कोशिशें तेज हैं। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी गतिविधि की तत्काल सूचना संबंधित अधिकारियों को दें।