बाइक पर जा रहे युवक पर गिरी आसमानी बिजली- ले गई जितेन्द्र की जान

बाइक पर जा रहे युवक पर गिरी आसमानी बिजली- ले गई जितेन्द्र की जान

पीलीभीत। जोरदार आवाज के साथ गिरी आसमानी बिजली बाइक पर जा रहे युवक की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। पेट्रोल पंप के पास हुई प्राकृतिक आपदा के शिकार युवक को पेट्रोल पंप कर्मी हॉस्पिटल भी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रविवार को पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास हुई प्राकृतिक आपदा में आसमानी बिजली बाइक पर जा रहे युवक की जान को ले गई है।

बताया जा रहा है कि अमखेड़ा गांव का रहने वाला युवक जितेंद्र कुमार पेट्रोल पंप पर काम करने के बाद सवेरे ड्यूटी खत्म होने पर बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। इस दौरान आसमान में हुई जोरदार गर्जना के साथ जितेंद्र पर आसमानी बिजली गिरी और वह सड़क पर गिर पड़े।

मौके पर पहुंचे पेट्रोल पंप कर्मी और ग्रामीण तुरंत जितेंद्र को जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरखेड़ा थाना अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार ने कहा है कि पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि घटना के समय भारी बारिश हो रही थी। प्रशासन ने बरसात के मौसम में लोगों से सावधान रहने को कहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top