आसमानी बिजली से घर में लगी आग-मकान की छत व ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त

आसमानी बिजली से घर में लगी आग-मकान की छत व ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त
  • whatsapp
  • Telegram

प्रतापगढ़। झमाझम बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से घर में आग लग गई, इस घटना में मकान की छत और गांव का ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत इस बात की रही है कि कोई जनहानि नहीं हुई है।

जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में हुई आकाशीय बिजली गिरने की घटना के अंतर्गत वातावरण में जब मूसलाधार बारिश हो रही थी तो इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली लल्ला यादव के मकान पर गिरी।

बिजली गिरते ही घर में आग फैल गई, जिससे मकान की छत को भारी नुकसान पहुंचा। इस दौरान गांव में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में भी खराबी आ गई जिससे गांव में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई।

घटना के बाद इकट्ठा हुए गांव वालों ने तत्काल लल्ला यादव के मकान में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी जब आग नहीं बुझी तो फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मकान में लगी आग पर काबू पाया है। इस प्राकृतिक आपदा में किसी के हताहत नहीं होने से गांव वालों के साथ प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top