7 दिनों से गायब लाइब्रेरियन नाले में मरा मिला-एटीएम कार्ड से हुई पहचान

मेरठ। पिछले 7 दिनों से गायब चल रहे चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज के लाइब्रेरियन की लाश नाले के भीतर से पड़ी हुई बरामद हुई है। परिजनों ने जेब से मिले एटीएम कार्ड के माध्यम से मृतक की पहचान की है।
रविवार को मेडिकल थाना क्षेत्र के कालिया गढी निवासी 50 वर्षीय लोकेश पाल की लाश गंगानगर थाना क्षेत्र के बीएनजी स्कूल के पास बहने वाले नाले के भीतर पड़ी हुई मिली है।
बताया जा रहा है कि गढ़मुक्तेश्वर स्थित चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज में लाइब्रेरियन के पद पर तैनात लोकेश पाल 7 सितंबर की शाम 4:00 बजे अपने घर से निकले थे, देर रात तक भी वापस नहीं लौटने पर परिवार के लोगों ने मेडिकल थाना पर लोकेश पाल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

पुलिस को स्थानीय लोगों के माध्यम से 1शव नाले में पड़ा होने की सूचना मिली, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। इसी दौरान मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की जेब से मिले एटीएम कार्ड के माध्यम से चौकी पहचान लोकेश पाल के रूप में की।
मृतक के पिता संतराम ने बताया कि लोकेश शराब पीने के आदी थे और उन्हें कभी-कभी दौरे भी पढ़ते थे, परिजनों ने किसी के ऊपर हत्या का अंदेशा नहीं जताते हुए इसे हादसा माना है।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि लोकेश गंगानगर क्षेत्र में कैसे पहुंचे और किस प्रकार नाले में गिरे? पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।