छोड़ दे गोली मार दूंगा-तेरी ऐसी तैसी-महिला ने तमंचा छीन जडे थप्पड़

झांसी। चेन लूटकर भाग रहे बाइक सवार तीन बदमाशों में से दो को महिला ने पीछा कर बाल पकड़कर दबोच लिया। सड़क पर गिरे एक बदमाश की जब वह पिटाई करने लगी तो दूसरा बदमाश कनपटी से तमंचा लगाकर बोला छोड़ दे नहीं तो गोली मार दूंगा, महिला बोली तेरी ऐसी की तैसी और बदमाश से तमंचा छीन उसके गाल पर तड़ातड तमाचे जड़ दिए।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जनपद के पलेरा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में रहने वाला किसान हरि कृष्ण कुशवाहा बुधवार को दोपहर के बाद अपनी पत्नी सहुदरा और बेटी रोशनी के साथ बौडा से गांव लौट रहे थे।

बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी जब मथुपुरा ढकरवारा नहर के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से ही बाइक लेकर खड़े तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और रोशनी के गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली।
झपट्टा लगते ही बाइक सवार पति-पत्नी और रोशनी सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच फुर्ती दिखाकर उठी रोशनी चेन लूटकर भाग रहे बदमाशों के पीछे दौड़ पड़ी।
इस दौरान रोशनी ने बाल पकड़ कर दो बदमाशों को दबोच लिया और उन्हें जमीन पर गिरा दिया। एक बदमाश के साथ रोशनी की हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान दूसरे बदमाश ने तमंचा निकाला और रोशनी पर तानते हुए बोला छोड़ दे नहीं तो गोली मार दूंगा।
इसी बीच दोनों बदमाश रोशनी के चंगुल से छूटकर भागने लगे, लेकिन महिला ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और एक बदमाश के हाथ से तमंचा छीन कर उसके ऊपर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिये। इसी बीच खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी करते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया। इस दौरान तीसरा बदमाश बाइक पर सवार होकर भागने में कामयाब रहा।

पकड़े गए दोनों बदमाशों की गांव वालों ने जमकर कुटाई की और बाद में दोनों पुलिस के हवाले कर दिए गए। रोशनी ने पुलिस को बताया कि यह बदमाश मुझे तमंचा दिख रहा था। यह सुनते ही बदमाश उसके हाथ पर जोड़ने लगा। तब रोशनी उसे हड़काते हुए एकबार फिर से उसके गाल पर तमाचे जड़ने लगी।
पुलिस ने तमंचा बरामद करते हुए आरोपियों को अरेस्ट किया और उन्हें लेकर थाने चली गई। इस दौरान हुई छीना झपटी में रोशनी नाखून आदि लगने से घायल भी हो गई।