शिकार के चक्कर में निकला तेंदुआ पिंजरे में फंसा- खूब काटा खडदू

नगीना। शिकार की तलाश में जंगल से निकलकर आया गुलदार पिंजरे के अंदर कैद हो गया। यह पिंजरा एक खेत पर रखा हुआ था। गुलदार को पिंजरे में फंसे देख ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को मामले की सूचना दी।
शनिवार को जनपद बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के गांव बेगमपुर चायमल उर्फ धीमा रेडी में एक खेत के भीतर रखे पिंजरे में शिकार की तलाश में निकला पिंजरे में फंस गया। ग्रामीण जब खेत के नजदीक से होकर गुजरे तो उन्होंने गुलदार को उसके भीतर फंसे हुए देखा।
बताया जा रहा है कि शिकार की तलाश में भटक रहा गुलदार पिंजरे तक पहुंच गया था, उसके अंदर लटके दिखाई दिए शिकार को दबोचने के प्रयास में वह पिंजरे के अंदर फंस गया।
पिंजरे में गुलदार के कैद होने से अब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से इलाके में गुलदार का खूब आतंक बना हुआ था।
गुलदार के डर से लोग खेती बाड़ी के सिलसिले में जंगल जाने से भी कतरा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पिंजरे में फंसे गुलदार को अपने साथ ले गई है।