शिकार के लालच में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार- निकलने को खूब गुर्राया

बिजनौर। इंसानों एवं जानवरों पर लगातार हमले करते हुए आतंक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार शिकार के लालच में पिंजरे के भीतर कैद हो ही गया है। शिकार की तलाश गुलदार को कैद के मुकाम तक ले गई है।
मंगलवार को जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सूजन गांव में वन विभाग की ओर से लगाएं गए पिंजरे में आतंक का पर्याय बना गुलदार कैद हो गया है।
गुलदार के पकड़े जाने से अब वन विभाग के साथ आसपास के ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है। पिंजरे के अंदर कैद हुए गुलदार को वन विभाग की टीम अपने साथ लेकर चली गई है। अब गुलदार के मेडिकल परीक्षण के बाद उसे जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बिजनौर जनपद में पिछले काफी समय से गुलदारों का आतंक बना हुआ है, जानवरों एवं इंसानों पर लगातार हो रहे हमलों में अभी तक 35 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि घायल हुए सैकड़ो लोग अस्पताल में इलाज करने को मजबूर हुए हैं।
वन विभाग लगातार जागरूकता ऑपरेशन चला कर लोगों को गुलदार के हमले से बचने को सतर्क करते हुए गुलदार पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लग रहा था।


