गन्ने के खेत से निकलकर झपट्टा- तेंदुए के अटैक में तीन किसान...

प्रयागराज। गन्ने के खेत से अचानक निकलकर आए तेंदुए ने काम कर रहे तीन किसानों पर हमला बोल दिया। झपट्टे में घायल हुए किसानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोग लाठी डंडे लेकर फिर से खेत में घुसे तेंदुए को तलाश रहे हैं।
प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लॉक के धनईचा मलखानपुर गांव में आतंक का पर्याय बने तेंदुए ने एक बार फिर से खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला कर उन्हें अपना निवाला बनाने की कोशिश की है।
गन्ने के खेत में छिपकर बैठा तेंदुआ अचानक से खेतों में काम कर रहे किसानों पर टूट पड़ा। घटना को देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीण जब लाठी डंडे लेकर दौड़े तो तेंदुआ किसानों को छोड़कर गन्ने के दूसरे खेत में जाकर छिप गया।

घटना की जानकारी मिलते ही तकरीबन तीन किलोमीटर के एरिया में तेंदुए की एक बार फिर से दहशत पसर गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कमिश्नर ऑफ फॉरेस्ट प्रयागराज तुलसीदास, जिला वन अधिकारी अरविंद यादव और एस संगीता फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। गन्ने के खेत में तेंदुए की घेराबंदी की जा रही है। 1 किलोमीटर के एरिया में वन विभाग पिंजरा लगाने की तैयारी कर रहा है।
हमले में घायल हुए किसानों को फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।