नेताओं पर पहरा-इल्तिज़ा मुफ्ती, रहुल्ला व वहीद पारा नजरबंद
श्रीनगर। आरक्षण विरोधी प्रदर्शन से पहले नेताओं पर पहरा बैठाते हुए कई नेताओं के साथ सांसद को भी नजर बंद कर दिया गया है। नजर बंद किए गए नेताओं में इल्तिज़ा मुफ्ती भी शामिल है। रविवार को श्रीनगर के सांसद आगत सैयद रहुल्ला मेहदी के घर के बाहर भारी पुलिस सीआरपीएफ बल तैनात किया गया है। नजर बंद किए गए सांसद ने कहा है कि यह शांतिपूर्ण छात्र प्रदर्शन कुचलने की साजिश है। अधिकारियों को जनता को जवाब देना चाहिए। उधर पुलवामा विधायक वहीद पारा की भी घेराबंदी करते हुए उन्हें भी पुलिस के कड़े पहरे में नजर बंद किया गया है। नजरबंद किए गए विधायक के सहयोगी ने सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर चुने हुए प्रतिनिधियों को क्यों रोका जा रहा है?
इस बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी पीडीपी नेता और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती को भी उनके घर के भीतर नजर बंद किया गया है।अपने ऊपर बैठाएं गए पहरे को लेकर मुफ्ती ने कहा है कि नये कश्मीर की सामान्यता यही है, महिला पुलिस रोक रही है, लेकिन रोकने की कोई वजह नहीं बताई गई है।उन्होंने कहा है कि रात भर पुलिस गाड़ियां और जवान उनके यहां तैनात रहे हैं।


