बरेली जा रहे नेताओं की घेराबंदी- आप नेता किए हाउस अरेस्ट

बरेली जा रहे नेताओं की घेराबंदी- आप नेता किए हाउस अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram

बरेली। आई लव मोहम्मद पोस्टर के मामले को लेकर हुए बवाल के बाद बरेली अब राजनीतिक दलों के लिए सुर्खियों में आने का एक बड़ा माध्यम बन रहा है। बवाल के पीड़ितों से मिलने के लिए आ रहे आम आदमी पार्टी के 16 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को अलग-अलग जनपदों में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

मंगलवार को आम आदमी पार्टी का 16 सदस्यीय डेलीगेशन आज बरेली बवाल के पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए जिला मुख्यालय पर आ रहा था, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं की उनके घरों से रवानगी से पहले ही हरकत में आए पुलिस और प्रशासन ने आप नेताओं की घेराबंदी करते हुए अलग-अलग जनपदों में उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है।


हाउस अरेस्ट किए गए आम आदमी पार्टी के नेताओं के घरों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है। मेरठ में हाउस अरेस्ट किए गए आप जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा है कि भाजपा सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह नाकामयाब रही है।

उन्होंने कहा है कि अगर कोई पुलिसिया अत्याचार या बुलडोजर से पीड़ित व्यक्ति से मिलने के लिए बरेली जाने की कोशिश करता है तो योगी जी की पुलिस पूरी तत्परता के साथ उन्हें रोकने को उनके घरों पर पहुंच रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top