मेरठ में लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने लॉन्च की मारुति विक्टोरिस हाइब्रिड कार

मेरठ। रविवार को मेरठ के परतापुर कुंडा गेट स्थित राधा गोविंद ऑटोमोबाइल्स के शोरूम पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

डॉ. वाजपेयी के पहुंचने पर राधा गोविंद ऑटोमोबाइल्स के एमडी जगमोहन गोयल और सीईओ संचित गोयल ने उनका स्वागत बुके और पटका पहनाकर किया। इस दौरान कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, महानगर अध्यक्ष सतीश गर्ग, महानगर महासचिव राजीव गोयल, पंकज गोयल, सौरभ सिंघल, विकास गोयल, आईआईए के पूर्व अध्यक्ष सोमेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, गौरव जैन, संजीव जैन, निपुण जैन और चरणजीत भाटिया विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इस मौके पर मारुति सुजुकी की नई हाइब्रिड कार "विक्टोरिस" को लांच किया और राधा गोविंद ऑटोमोबाइल्स के एमडी जगमोहन गोयल व सीईओ संचित गोयल को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान सीईओ संचित गोयल ने बताया कि मारुति सुजुकी ने "विक्टोरिस हाइब्रिड" को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।
इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹10,50,614 है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत ₹19,99,726 रखी गई है।
उन्होंने बताया कि इस नई कार में एडवांस Z सीरीज 1.5 इंजन, लेवल-2 ADAS सेफ्टी सिस्टम, 6 एयरबैग, और 10 आधुनिक सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।
इसका माइलेज 28.65 km/l है।

वहीं, कार में वायरलेस मोबाइल चार्जर, 9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट, क्रूज़ कंट्रोल, और हील होल्ड कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ग्राहकों से कार को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। शोरूम पर बड़ी संख्या में लोग कार को देखने पहुंचे, जिनका स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया और वाहन की खूबियों से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर कंपनी के जीएम जफर खान भी मौजूद रहे।


