पत्नी के इंस्टाग्राम मित्र संग शामली जाने पर वकील ने की आत्महत्या

पत्नी के इंस्टाग्राम मित्र संग शामली जाने पर वकील ने की आत्महत्या

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां वकील कमल कुमार सागर ने पत्नी के प्रेमी संग भाग जाने के बाद मानसिक तनाव में आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार, कमल कुमार सागर की शादी को 11 साल हो चुके थे और उनके दो बच्चे हैं। लेकिन कुछ समय से उनकी पत्नी की इंस्टाग्राम के माध्यम से शामली निवासी अमर नामक युवक से दोस्ती हो गई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और हाल ही में पत्नी बच्चों को छोड़कर अमर के साथ शामली चली गई।

पत्नी के इस कदम से व्यथित कमल कुमार सागर ने गंभीर मानसिक तनाव में आकर जहर खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने पत्नी, उसके प्रेमी अमर, प्रेमी के परिजनों और पत्नी के रिश्तेदारों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं। वकील ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के फोटो भी सोशल मीडिया पर छोड़े है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सुसाइड नोट के आधार पर नामजद लोगों से पूछताछ की जाएगी।

इस घटना से पूरे बरेली के अधिवक्ता समाज में शोक की लहर दौड़ गई।

बरेली बार एसोसिएशन ने कमल कुमार सागर की मृत्यु पर शोकसभा आयोजित की और सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।साथ ही समाज में इस तरह के सोशल मीडिया संबंधों से बढ़ते पारिवारिक विवादों पर चिंता भी जताई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top