सीएम हाउस घेरने जा रहे छात्रों पर लाठी चार्ज- खूब बरसाए लात घूसे....

पटना। डोमिसाइल की डिमांड को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे स्टूडेंट की लाठियों से खबर लेते हुए पुलिस ने उनके ऊपर लाठी चार्ज किया है। इस दौरान छात्रों को जमीन पर गिराकर उनके ऊपर लात घूसे भी बरसाए गए। पुलिस ने तकरीबन आधा दर्जन स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया है।

बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल और पारदर्शिता लागू करने की डिमांड के लिए स्टूडेंट मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने को निकले थे।
पुलिस ने सीएम हाऊस की तरफ जा रहे स्टूडेंट को डाक बंगला चौराहे पर बेरिकेडिंग करते हुए रोक लिया था। डाक बंगला चौराहे पर की गई बेरिकेडिंग को तोड़कर आगे जाने की कोशिश कर रहे स्टूडेंट को पुलिस अफसरों द्वारा काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माने और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। बारिश के बीच भी छात्र मौके पर जमे रहकर अपनी डिमांड को पूरा करने की मांग करते रहे।

बताया जा रहा है कि जैसे ही घड़ियों की सुइयों ने शाम के 5:00 बजाए वैसे ही पुलिस ने लाठियां उठाई और धरना दे रहे स्टूडेंट पर भांजनी शुरू कर दी। मौके पर वाटर कैनन की गाड़ियां भी मंगाई गई।
इस दौरान स्टूडेंट ने बीजेपी सांसद की गाड़ी के सामने भी नारेबाजी की। पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने से मौके पर भगदड़ सी मच गई।