सावन का आखिरी सोमवार-काशी में भक्तों की 5 किमी. कतार

सावन का आखिरी सोमवार-काशी में भक्तों की 5 किमी. कतार

काशी। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है। सवेरे से तकरीबन 5 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है। भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से रेड कारपेट बिछाया गया है और पुष्प वर्षा की जा रही है।

सोमवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी हर हर महादेव और बम बम के जयकारों से गूंज रही है। काशी विश्वनाथ में रात से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी। सवेरे तक भक्तों की यह कतारें तकरीबन 5 किलोमीटर लंबी हो गई।


मंगला आरती में बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया था और बाबा को स्वर्ण मुकुट पहनाया गया। भक्तों के लिए मंदिर पर शासन की ओर से रेड कारपेट बिछाया गया है और उनके ऊपर पुष्प वर्षा भी की जा रही है।

श्रावण मास के आखिरी सोमवार को बाबा विश्वनाथ को तकरीबन 5 लाख श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए पहुंचने की संभावना है। बाबा हर सोमवार को अपने अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top